DM ने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर अफसरों को दिए यह निर्देश

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तहसील सदर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न स्थानों पर बने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करते हुए रैन बसेरे मे साफ- सफाई एवं शौचालय में नियमित रूप से सफाई किये जाने के संबंधित अधिकारी को दिए निर्देश।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि रैन बसेरों में कोई भी आगंतुक व निराश्रित जमीन पर न सोने पाए और उनके लिए तत्काल फोल्डिंग, प्लंग व अन्य संसाधनों की व्यवस्था की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि औचक निरीक्षण में अगर कोई जमीन पर सोता मिलेगा, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कि जायेगी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बढ़ती ठंड और शीत लहर में कोई भी व्यक्ति सड़कों पर सोता न दिखाई दे और उनको तत्काल रैन बसेरों में भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में आश्रय लिये हुए व्यक्तियों से वार्ता कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने रेलवे स्टेशन, रोडवेज, शेल्टर होम के बाहर अलाव जलाने के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


