टूटा रफ्तार का कहर-दो हादसों में गई सात की जान-6 घायल
पटना। रफ्तार का कहर लोगों पर लगातार टूट रहा है, घर बर्बाद होने के बावजूद लोग रफ्तार के साथ गाड़ी दौड़ाने का लालच नहीं छोड़ पा रहे हैं। छपरा और दरभंगा में हुए दो हादसों में अभी तक 7 लोगों की जान जा चुकी है। जख्मी हुए आधा दर्जन लोग अस्पताल में ट्रीटमेंट करने को मजबूर है।
रविवार को मुजफ्फरपुर- छपरा नेशनल हाईवे- 722 पर गढ़का थाना क्षेत्र के जासोसती के पास हुए भयंकर हादसे में तेज रफ्तार गाड़ी ने पैसेंजर लेकर जा रहे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। घायल हुए ऑटो सवार चार अन्य को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर मकेर के फुलवरिया नेशनल हाईवे- 722 पर हुए बड़े हादसे में सवेरे के समय तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लेकर उसे बुरी तरह से रौंद दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
दिन निकलते ही हुए हादसे में युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जाम लगा रहे लोगों ने हादसा करके फरार हुई गाड़ी के ड्राइवर को गिरफ्तार करने की डिमांड की।
बाद में मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही का आश्वासन देकर लोगों को शांत कर जाम को खुलवाया है।


