भगोड़ा घोषित एमएलए की गिरफ्तारी पर रोक- एससी से मिली राहत

भगोड़ा घोषित एमएलए की गिरफ्तारी पर रोक- एससी से मिली राहत

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए बाहुबली नेता एवं माफिया मुख्तार अंसारी के एमएलए बेटे को अंतरिम राहत देते हुए आर्म्स एक्ट के मामले में उसकी गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है।

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए आदेशों में उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता एवं कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के भगोड़ा घोषित किए गए एमएलए बेटे अब्बास अंसारी को अंतरिम राहत दे दी गई है। उच्चतम न्यायालय ने सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तारी पर अगले आदेशों तक रोक लगा दी है।

सुप्रीम कोर्ट की ओर से विधायक अब्बास अंसारी को 4 हफ्ते की अंतिम राहत दी गई है। उल्लेखनीय है कि इसी साल की 14 जुलाई को निचली अदालत द्वारा एमएलए के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था। इस मामले में एमएलए को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।

epmty
epmty
Top