रुपए में गिरावट का दौर जारी- डॉलर के मुकाबले फिर गिरा भारतीय रुपया

नई दिल्ली। भारतीय रुपए में गिरावट का दौर जारी है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज भारतीय रुपया 26 पैसे टूट कर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है।
सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय रुपए में एक बार फिर से गिरावट आई है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 26 पैसे टूट कर इंट्रा डे कारोबार में 90.75 के रिकार्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। भारत और अमेरिका के बीच होने वाले व्यापार समझौते को लेकर बनी अनिश्चितता की स्थिति और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से भारतीय रुपए पर दबाव बन रहा है।
फारेक्स बाजार के जानकारी के मुताबिक व्यापार समझौते में लगातार हो रही देरी से निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है, जिसका सीधा असर भारतीय रुपए पर पड़ा है।
Next Story
epmty
epmty


