RDF विवाद के बीच पेपर इंडस्ट्री की मीटिंग - चेयरमैन ने लिया बड़ा फैसला

मुजफ्फरनगर। RDF विवाद के चलते पेपर मिल एसोसिएशन ने बैठक की जिसमें अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने मिल मालिकों को सीधे म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट नहीं लेकर प्रोसेस के हुआ आरडीएफ ही मंगाने और बायर में जलाने के निर्देश दिए
गौरतलब है कि पेपर मिल एसोसिएशन की बैठक में अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने सभी पेपर मिल मालिकों को स्पष्ट रूप से कहा कि केवल प्रोसेस किया हुआ आरडीएफ ही अपने बायलर में ईंधन के रूप में उपयोग करें। सीधा कूड़ा करकट सॉलिड वेस्ट न मंगाए और न ही उसका उपयोग करें। साथ ही उन्होंने सभी पेपर मिल मालिकों को अपने अपने पेपर मिल पर पूरी तरह से साफ सफाई करने पाइपलाइन को खोलने पन्नी कूड़ा करकट आदि की सफाई करने के लिए भी कहा है।

मुजफ्फरनगर में पेपर मिलों द्वारा आरडीएफ के नाम पर सीधे म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट ( कूड़ा करकट, पन्नी प्लास्टिक जूते चप्पल) जलाए जाने से बढ़ते प्रदूषण को लेकर पहले भारतीय किसान यूनियन (अराजनेतिक) के आंदोलन पर प्रदूषण विभाग द्वारा 19 पेपर मिलों को नोटिस जारी करने इसके बाद भाकियू (टिकैत गुट) के राकेश टिकैत और अन्य पदाधिकारियों ने आंदोलन कर पेपर मिलों को कूड़ा नहीं फूँकने की चेतावनी देने के बाद प्रशासन और प्रदूषण विभाग के अधिकारियों द्वारा पेपर मिलो को जहां सुधार के लिए नोटिस दिए तो वहीं मार्गाे की साफ सफाई के भी दिशा निर्देश दिए गए थे।

विगत दिवस मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासनिक अधिकारियों, किसान यूनियन टिकैत गुट सहित स्थानीय ग्रामीणों एवं पेपर मिल एसोसिएशन से जुड़े लोगों की बैठक की गई थी जिसमें पेपर मिल मालिकों को एक माह का समय दिया गया था ताकि पेपर मिल से जुड़े सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में साफ सफाई, पन्नी कचरा, कूड़ा कबाड़ पर प्रतिबन्ध सहित सिंचाई विभाग के नालों की साफ सफाई आदि करा सके ताकि मुजफ्फरनगर के बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाई जा सके।
शनिवार को पेपर मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में क्षेत्र की तमाम पेपर मिल से जुड़े मिल मालिकों की आपात बैठक भोपा रोड पर स्थित एक पेपर मिल में आहूत की गई जहां पेपर मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने सभी मिल मालिकों से अपनी-अपनी पेपर मिलों के आस पास, अंदर बाहर, साफ सफाई सिंचाई विभाग के नालों, राजवाहों की साफ सफाई सहित पन्नी कचरा कूड़ा कबाड़ पर पूर्णतः रोक लगाये जाने की बात कही है। पंकज अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को पेपर मिल मालिकों की प्रशासन की उपस्थिति में किसान यूनियन के नेताओं क्षेत्र के किसानों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक हुई थी कुछ बातों पर विचार विमर्श हुआ कुछ चीजों पर ध्यान देने सहित साफ-सफाई पर बात हुई। उन्होंने कहा कि पेपर मिल मालिक स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि सरकार के द्वारा आरडीएफ आदि परमिशन के साथ हम लोग यूज कर रहे हैं उसे यूज करने के लिए तमाम पेपर मिलों में संयंत्र भी लगे हुए हैं लेकिन वह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि जो पन्नी कचरा कूड़ा कबाड़ फूंक रहा है या भविष्य में फूंकेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। हमारे द्वारा ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा जिससे आम जनमानस के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़े और यदि इसके बाद भी कोई पेपर मिल मालिक इस तरह का कार्य करेगा तो वह उसका स्वयं जिम्मेदार होगा।।
इस मोके पर पेपर मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल,अजय कपूर,राजेश जैन, अमित गर्ग , अजय पालीवाल, अमरीश सिंघल, धर्मेन्द्र त्यागी, करण स्वरूप,मुकेश त्यागी, सचिन बिंदल, मनीष भाटिया, शिरीर सिंघल,गौतम भाटिया, श्रवण गर्ग,दीपक बंसल, दिनेश कुमार,राजेश जैन,सुभाष कुमार, सहित बड़ी संख्या उद्यमी मौजूद रहे।


