दूध कंपनियों की चाय की चुस्कियों पर नजर- अमूल का दूध भी हुआ महंगा

दूध कंपनियों की चाय की चुस्कियों पर नजर- अमूल का दूध भी हुआ महंगा

नई दिल्ली। चाय की चुस्कियां भी अब लगातार महंगी होती जा रही है, मदर डेयरी एवं वेरका के बाद अब अमूल दूध भी महंगा हो गया है। ₹2 प्रति लीटर बढ़ोतरी की नई कीमतें आज से ही लागू कर दी गई है।

बृहस्पतिवार को अमूल ने भी मदर डेयरी एवं वेरका ब्रांड से कदमताल मिलाते हुए अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

देश भर में दूध के दामों में की गई दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी आज से ही लागू कर दी गई है। गुजरात कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने अपने अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम ऐंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल कॉउ मिल्क की कीमतों में बृहस्पतिवार से दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।


उल्लेखनीय है कि देश की दूध कंपनियां पिछले कुछ दिनों से लगातार दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करने में गंभीरता के साथ जुड़ी हुई है, जिससे लोगों की आमदनी और खर्चे में भारी अंतर पैदा हो रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top