नए साल से पहले डिलीवरी वर्कर्स की हड़ताल - स्विगी, जोमैटो, अमेजन...

नए साल से पहले डिलीवरी वर्कर्स की हड़ताल - स्विगी, जोमैटो, अमेजन...

नई दिल्ली। नए साल के जश्न से ठीक पहले आम लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। स्विगी, जोमैटो, अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत देश की प्रमुख ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों से जुड़े डिलीवरी वर्कर्स ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। ऐसे में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को खाना ऑर्डर करने से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक पर असर पड़ने की आशंका है।

नए साल की पार्टी की तैयारियों के बीच डिलीवरी वर्कर्स की हड़ताल ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। देशभर में स्विगी, जोमैटो, अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े डिलीवरी पार्टनर्स ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है।

डिलीवरी वर्कर्स का कहना है कि उन्हें कम मेहनताना, बढ़ते काम का दबाव, इंश्योरेंस और सामाजिक सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इसके अलावा, बार-बार इंसेंटिव सिस्टम में बदलाव और मनमाने तरीके से आईडी ब्लॉक किए जाने को लेकर भी नाराजगी जताई जा रही है।

हड़ताल के चलते नए साल की रात ऑनलाइन फूड डिलीवरी, ग्रॉसरी डिलीवरी और ई-कॉमर्स ऑर्डर में देरी या पूरी तरह ठप होने की स्थिति बन सकती है। खासकर मेट्रो शहरों में जहां बड़ी संख्या में लोग न्यू ईयर पार्टी के लिए ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते हैं, वहां ज्यादा असर देखने को मिल सकता है।

कई डिलीवरी यूनियनों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगों पर कंपनियां गंभीरता से बातचीत नहीं करतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं कंपनियों की ओर से अब तक स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।ऐसे में नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे पहले से जरूरी सामान और खाने-पीने की व्यवस्था कर लें, ताकि आखिरी वक्त में परेशानी न हो।

Next Story
epmty
epmty
Top