उपभोक्ताओं के लिए खुशी का पैगाम- बिजली के दामों में कमी का ऐलान

उपभोक्ताओं के लिए खुशी का पैगाम- बिजली के दामों में कमी का ऐलान

देहरादून। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को खुश होने का मौका देते हुए बिजली की दरों में कमी किए जाने का ऐलान किया गया है। बिजली दरों में औसत छूट का आने वाले बिल में उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

यूपीसीएल के महा प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया है कि प्रदेश में इस महीने बिजली की दरों में कमी की गई है। उन्होंने फ्यूल एंड पावर परचेज कास्ट एडजस्टमेंट के अंतर्गत बिजली की दरों में औसत 89 पैसे प्रति यूनिट की छूट का ऐलान करते हुए कहा है कि आने वाले बिल में उपभोक्ताओं को विभाग की ओर से दिए गए इस छूट का लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया है कि पिछले वित्तीय वर्ष में बिजली खरीद के लिए राज्य में जो दर निर्धारित है, मार्च महीने में निगम ने इससे कम दरों पर बाजार से बिजली खरीदी है।

एफपीपीसीए के अंतर्गत कम दामों पर बिजली खरीदने का लाभ उपभोक्ताओं को अब मई माह के बिल में दिया जा रहा है, इसके तहत कुल 101 करोड रुपए छूट का आदेश जारी किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top