अंकिता भंडारी हत्याकांड- तीनों आरोपी दोषी करार- सजा का ऐलान..

अंकिता भंडारी हत्याकांड- तीनों आरोपी दोषी करार- सजा का ऐलान..
  • whatsapp
  • Telegram

कोटद्वार। यमकेश्वर के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की सुनवाई के दौरान सेशन कोर्ट ने पूर्व मंत्री के बेटे एवं रिसोर्ट मालिक समेत तीन आरोपियों को दोषी करार दिया है, अब इनके खिलाफ सजा का ऐलान होना बाकी रह गया है।

शुक्रवार को उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर हुई सुनवाई के दौरान सेशन कोर्ट ने तीन आरोपियों पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को दोषी करार दिया है। दोषी करार दिए गए आरोपियों के खिलाफ अब सजा का ऐलान होना बाकी रह गया है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 की 28 सितंबर को 22 वर्षीय अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई थी। वह यमकेश्वर के वनतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के पद पर काम करती थी। रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने जब अंकिता भंडारी पर गलत काम करने का दबाव डाला था तो विरोध किए जाने पर पुलकित आर्य ने अपने साथी सौरभ भास्कर एवं अंकित गुप्ता के साथ मिलकर अंकिता भंडारी को चीला नहर में धक्का देकर मार डाला था। इस हत्याकांड को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा जमकर धरना प्रदर्शन भी किए गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top