शुगर मिल में फटा टरबाइन- दूर तक सुनाई दी ब्लास्ट की आवाज- कई घंटे..

धमाके के साथ टरबाइन में हुए विस्फोट के बाद चीनी मिल में कई घंटे तक कामकाज बाधित रहा।

Update: 2026-01-03 11:57 GMT

शामली। धमाके के साथ टरबाइन में हुए विस्फोट के बाद चीनी मिल में कई घंटे तक कामकाज बाधित रहा। गनीमत इस बात की रही कि टरबाइन फटने की इस घटना में किसी की जान नहीं गई है। 

स्थानीय अपर दोआब शुगर मिल में बीती रात तकरीबन 2:00 बजे जब कर्मचारी अपने-अपने काम पर लगे हुए थे और चीनी मिल में शुगर बनाने का काम चल रहा था तो अचानक से चीनी मिल की टरबाइन जोरदार धमाके के साथ फट गई। यह ब्लास्ट इतना जोरदार था कि धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी ,जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त टरबाइन के पास कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था।

धमाके की आवाज सुनते की मिल के अधिकारी तुरंत दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और उन्होंने चीनी मिल में चल रही अन्य मशीनों को तुरंत रुकवा कर हालातों का जायजा लिया और टरबाइन को दुरुस्त करने के बाद फिर से चीनी मिल को चालू करने की व्यवस्था में जुड़ गए। शुक्रवार की देर रात तकरीबन 2:00 बजे हुई टरबाइन फटने की घटना के बाद शनिवार की सवेरे तकरीबन 10:00 बजे जनरेटर की सहायता से चीनी मिल को दोबारा से शुरू किया जा सका।

Tags:    

Similar News