SIR ड्यूटी की माथापच्ची से टांग आई टीचर का इस्तीफा- बोली अब नहीं...
टीचर की गुहार पर कोई ध्यान नहीं देते हुए शिक्षिका को रॉकवुड स्कूल में मतदान केंद्र के BLO की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
नोएडा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किए जा रहे मतदाता सूचियों के विशेष एवं गहन पुनरीक्षण में होने वाली माथापच्ची को एक बड़ी आफत मानते हुए महिला टीचर ने नौकरी से ही इस्तीफा दे दिया है और कहा है कि अब मुझे बीएलओ का काम नहीं होगा और ना ही पढ़ा पाऊंगी।
दरअसल मेट्रो सिटी नोएडा सेक्टर- 34 के गेझा स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल की महिला टीचर पिंकी सिंह ने एसआईआर अभियान में अपनी ड्यूटी नहीं लगाने की रिक्वेस्ट की थी, लेकिन टीचर की गुहार पर कोई ध्यान नहीं देते हुए शिक्षिका को रॉकवुड स्कूल में मतदान केंद्र के BLO की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
महिला टीचर ने मिली जिम्मेदारी को पूरा करने के बजाय रविवार को BLO के ग्रुप पर निर्वाचन अधिकारी के नाम इस्तीफा लिखकर भेज दिया, जिसमें लिखा गया है कि मैंने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के 215 फॉर्म फीड कर दिये है, अब मुझे BLO का काम नहीं होगा और ना ही स्कूल में पढ़ा पाऊंगी।
सोमवार को इस मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने कहा है कि टीचर के इस्तीफे की बाबत मुझे कोई जानकारी नहीं है और ना ही शिक्षिका की ओर से मुझे इस्तीफा भेजा गया है।