दूसरी के चक्कर में बुरा फंसा शादाब-डैमेज कंट्रोल नहीं आया काम
साथी कलाकार के चक्कर में फंसे यूटयूबर का डैमेज कंट्रोल काम नहीं आया है, दूसरी के चक्कर में बुरी तरह से फंसे शादाब जकाती के खिलाफ की गई शिकायत को लेकर जांच बैठा दी गई है।
मेरठ। साथी कलाकार के चक्कर में फंसे यूटयूबर का डैमेज कंट्रोल काम नहीं आया है, दूसरी के चक्कर में बुरी तरह से फंसे शादाब जकाती के खिलाफ की गई शिकायत को लेकर जांच बैठा दी गई है। सीओ सदर देहात को दी गई जांच की रिपोर्ट तीन दिन के अंदर मांगी गई है।
शनिवार को 10 रुपए वाला बिस्कुट कितने का है जी, पागलपन की बात कहकर वीडियो बनाने वाला यूट्यूबर शादाब जकाती अब एक बार फिर से अपनी कारगुजारी को लेकर सुर्ख़ियों की बुलंदियों पर पहुंच गया है। महिला कलाकार को लेकर की गई शिकायत के मामले में शादाब जकाती के खिलाफ जांच बैठा दी गई है। सीओ सदर देहात को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सौपी गई जांच की रिपोर्ट तीन दिन के अंदर मांगी गई है। जांच शुरू होने के बाद दोनों पक्षों को बयान दर्ज करने के लिए अब को द्वारा अपने दफ्तर बुलाया गया है।
उधर शुक्रवार की रात को शादाब जकाती और उसके खिलाफ शिकायत करने वाले खुर्शीद तथा उसकी पत्नी का वीडियो सामने आया है, जिसमें तीनों डैमेज कंट्रोल के लिए समझौता करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन जिस प्रकार से शादाब जकाती के खिलाफ जांच शुरू की गई है, उससे साफ हो गया है कि शादाब जकाती का डैमेज कंट्रोल काम नहीं आया है।उल्लेखनीय है कि मेरठ के इचौली निवासी शादाब जकाती के साथ काम करने वाली कस्बे की ही एक महिला के पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने इंचौली थाने पहुंचकर हंगामा करते हुए आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी शादाब जकाती के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रही है और उसकी पत्नी बगैर बताएं शादाब जकाती के साथ वीडियो बनाने के लिए घर से चली जाती है। थाने पहुंचे खुर्शीद ने रोते हुए पहले से ही सुर्खियों में चल रहे शादाब जकाती पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
पति की शिकायत के बाद शादाब जकाती के पाले में जाकर खड़ी हुई पत्नी ने वीडियो जारी कर उल्टे अपने पति पर ही गंभीर आरोप लगा दिए थे। महिला ने कहा था कि वह शादाब जकाती के साथ काम करती है और यूट्यूबर के ऊपर लगाए गए सभी आरोप में बुनियाद है। महिला ने आरोप लगाया था कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है और पहले भी वह उसे दो बार तलाक दे चुका है, लेकिन अब वह पति की प्रताड़ना से तंग आकर उससे तलाक लेना चाहती है।
इसी मामले में शुक्रवार की रात को सामने आए एक वीडियो में शादाब जकाती, खुर्शीद और उसकी पत्नी तीनों बैठकर डैमेज कंट्रोल के लिए समझौता कर रहे हैं, खुर्शीद कह रहा है कि वह अपनी पत्नी को अपनी मर्जी से शादाब के साथ भेज रहा है। हालांकि पुलिस ने डैमेज कंट्रोल की इस वीडियो की जानकारी होने से इनकार किया है।