सुशासन दिवस के रूप में मनी पूर्व PM की 101वीं जयंती- क्रिकेट प्रतियोगिता..
इस मौके पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा को उजागर किया।
मुजफ्फरनगर। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय शाहपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए इस मौके पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा को उजागर किया।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देश भूषण के निर्देशन एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार के मार्गदर्शन में ब्लॉक शाहपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई।
इस मौके पर विद्यालय परिसर में टीम सावित्रीबाई एवं टीम झलकारी बाई के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टीम सावित्रीबाई की कप्तान सुमैया और टीम झलकारी बाई की कप्तान राधिका की अगवाई में खेलने उतरी दोनों टीमों ने टॉस के बाद मैदान पर उतरकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
टॉस जीतने वाली टीम झलकारी बाई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पांच ओवर के खेल में 16 रन बनाए। टीम झलकारी बाई की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी टीम सावित्रीबाई के खिलाड़ियों ने केवल दो ओवर के अंदर दिए गए लक्ष्य को हासिल करते हुए मुकाबले में जीत दर्ज की।
प्रतिभाशाली बालिका खिलाड़ी सोनाक्षी को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। कनक ने स्कोरर और मोनिका ने अंपायर की भूमिका अदा की।
कार्यक्रम के दौरान डॉ राजीव द्वारा छात्राओं को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई एवं सुशासन दिवस के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में डॉ राजीव कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
आयोजन में डॉक्टर राजीव कुमार द्वारा वार्डन गीता और विद्यालय शिक्षिका अनुपम, रीना, सुषमा एवं गीता का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।