होटल में बवाल- खाना खाने पहुंचे युवकों पर हमला- जमकर चली बेल्ट लात घूंसे
होटल पर खाना खाने के लिए पहुंचे युवकों के साथ जमकर मारपीट की गई, इस मारपीट में बेल्ट, पंच और कांटे वाली चम्मचों का जमकर इस्तेमाल करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
मेरठ। होटल पर खाना खाने के लिए पहुंचे युवकों के साथ जमकर मारपीट की गई, इस मारपीट में बेल्ट, पंच और कांटे वाली चम्मचों का जमकर इस्तेमाल करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन की।
महानगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड पर स्थित अल यामीन होटल पर बुधवार की देर रात कुछ युवक खाना खाने के लिए पहुंचे थे। होटल प्रबंधन को खाने का आर्डर करने के बाद सीट पर बैठे युवक आपस में हंसी मजाक करने लगे।
आरोप है कि इस दौरान नजदीक में बैठे युवकों ने उनकी हंसी मजाक का विरोध कर दिया, कुछ देर बाद अचानक जब फिर वही हंसी मजाक शुरू हुआ तो विरोध करने वाले दर्जनभर से ज्यादा युवकों ने खड़े होकर उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी।
देखते ही देखते मामला गर्म हो गया और आपसी नोंकझोंक के बाद मारपीट होने लगी, मारपीट होने से होटल में भगदड मच गई। इस दौरान जमकर एक दूसरे पर बेल्ट से प्रहार किए गए। होटल संचालक ने किसी तरह हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को वहां से बाहर निकाल दिया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष अलग-अलग समुदाय से जुड़े हुए है।
खाना खाने के लिए होटल पहुंचे सत्यम रस्तोगी, आशीष वर्मा, सोनू, अनमोल और चिराग आदि का कहना है कि होटल संचालक के कहने पर वह बाहर आ गए थे, तभी दूसरे पक्ष के युवकों ने अपने कुछ अन्य साथियों को बुला लिया और उनके ऊपर हमला कर दिया।होटल में मारपीट की सूचना मिलती सूरजकुंड चौकी इंचार्ज के बाद एसएचओ सौरव शुक्ला और फिर सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने होटल संचालक से पूरी घटना की जानकारी ली, सीओ सिविल लाइन का कहना है कि होटल के अंदर खाना खाते समय दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है, जिन युवकों के साथ मारपीट की गई है अगर उनकी तरफ से तहरीर दी जाती है तो पुलिस निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।