मुजफ्फरनगर। जिला अदालत में अधिवक्ता आज न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। वकीलों की ओर से अदालतों से अनुरोध किया गया है कि उनकी अनुपस्थिति में कोई भी प्रतिकूल न्यायिक आदेश पारित नहीं किया जाए।
सोमवार को जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष ठाकुर कंवरपाल सिंह एवं महासचिव चंद्रवीर निर्वाल ने बताया है कि आज 5 मई दिन सोमवार को दोपहर 12:00 बजे जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर का विदाई समारोह कचहरी के फैंथम हाल में आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने एसोसिएशन से जुड़े सभी अधिवक्ताओं से आयोजन में शामिल होने का अनुरोध करते हुए बताया है कि विदाई समारोह आयोजन की वजह से अधिवक्ता आज न्यायालय में उपस्थित होने में असमर्थ रहेंगे। उन्होंने अदालतों से अनुरोध किया है कि वकीलों की अनुपस्थिति में किसी भी अदालत द्वारा कोई प्रतिकूल न्यायिक आदेश पारित नहीं किया जाए।