शांति वार्ता के लिए जेलेंस्की पहुंचे अमेरिका- उधर रूस ने गिरा दिया बम

ड्रोन अटैक के बाद इमारत का एक हिस्सा भरभराकर ढह गया और उसमें आग लग गई।;

Update: 2025-08-18 11:58 GMT

नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की शांति वार्ता के लिए अमेरिका पहुंचे हैं उधर रूस ने खारकीव की एक इमारत पर ड्रोन अटैक कर दिया है, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। घायल हुए दर्जनों लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की शांति वार्ता के लिए अमेरिका पहुंचे हैं, उधर रूस ने यूक्रेन के ऊपर हमले बंद नहीं करते हुए खारकीव की एक पांच मंजिला इमारत पर ड्रोन अटैक कर दिया है। ड्रोन अटैक के बाद इमारत का एक हिस्सा भरभराकर ढह गया और उसमें आग लग गई।

खारकीव के गवर्नर ने कहा है कि इमारत पर रूस की ओर से चार ड्रोन अटैक किए गए हैं। इस हमले की बाबत यूक्रेन की स्टेट एमरजैंसी सर्विस ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि इमारत के मलबे को हटाने और उसमें फंसे लोगों को निकलने का काम किया जा रहा है।

उधर एक मंजिल पर आग लगी हुई है। इस घटना में पांच लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। मारे गए पांच लोगों में एक डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल होना बताई गई है।

हमले में जख्मी हुए दर्जनों लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Full View

Tags:    

Similar News