नींद की दवा खाकर सोए योगी के मंत्री को ब्रेन हेमरेज- मेदांता में भर्ती

सवेरे जब वह सोकर उठे तो उन्हें चलने फिरने में तकलीफ हुई,

Update: 2025-10-07 06:59 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री को तबीयत बिगड़ने की वजह से मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि नींद की दवा खाकर सोए मंत्री की सवेरे तबीयत बिगड़ी हुई मिली।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को ब्रेन हेमरेज होने की खबर सामने आई है। राजधानी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए मंत्री का चिकित्सकों द्वारा गहन देखरेख में इलाज किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि 3 अक्टूबर को मंत्री दिनेश प्रताप सिंह नींद की दवा खाकर सोए थे, सवेरे जब वह सोकर उठे तो उन्हें चलने फिरने में तकलीफ हुई, इसके बाद उन्हें 4 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ के अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया।

मंगलवार को चिकित्सकों द्वारा की गई उनकी एमआरआई जांच में उन्हें ब्रेन हेमरेज होने की बात सामने आई है। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के एक हाथ और एक पैर में इसका असर आया है। परिवार वालों का कहना है कि मानसिक तनाव की वजह से मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की तबीयत बिगड़ी है।Full View

Similar News