परिवार ने दी सहमति- 9 दिन बाद होगा वाई पूरन कुमार का पोस्टमार्टम

प्रारंभिक जांच में ही पुलिस ने इसे सुसाइड का मामला माना था, घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने वहां से सबूत इकट्ठा किए थे।

Update: 2025-10-15 04:44 GMT

चंडीगढ़। परिवार की ओर से दी गई सहमति के बाद अब हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार का 9 दिन बाद पोस्टमार्टम होगा। आईपीएस अधिकारी ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर पुलिस महकमें एवं राजनीतिक हल्कों में हड़कंप मचा दिया था।

बुधवार को हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले में शव परीक्षण को लेकर चले आ रहे गतिरोध को समाप्त करते हुए उनके परिवार ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी का पोस्टमार्टम कराने की सहमति दे दी है।

पुलिस के एक अधिकारी की ओर से बताया गया है कि 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित सरकारी आवास के बेसमेंट में आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार को सिर में गोली लगी हालत में उनकी बेटी ने पाया था। प्रारंभिक जांच में ही पुलिस ने इसे सुसाइड का मामला माना था, घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने वहां से सबूत इकट्ठा किए थे।

बुधवार को पुलिस अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार का परिवार उनके शव के पोस्टमार्टम के लिए सहमत हो गया है और अब जल्दी ही पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में लाश का पोस्टमार्टम किया जाएगा।Full View

Similar News