वाह मुजफ्फरनगर पुलिस-बिछडे छोटे कांवड़िए को परिजनों से मिलाया ...
बच्चे को सकुशल अपने बीच पाकर बेहद प्रसन्न हुए पिता ने मुजफ्फरनगर पुलिस की सराहना करते हुए थैंक यू कहा है।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 को शांति के साथ संपन्न कराने में लगी मुजफ्फरनगर पुलिस ने परिवार से बिछड़े 9 साल के कांवड़िए का सहारा बनते हुए उसे अपने परिजनों से मिलाया है।बच्चे को सकुशल अपने बीच पाकर बेहद प्रसन्न हुए पिता ने मुजफ्फरनगर पुलिस की सराहना करते हुए थैंक यू कहा है।
दरअसल सोमवार को जनपद की थाना पुरकाजी पुलिस को सूचना मिली थी कि 9 साल का एक शिव भक्त कांवड़िया अपने पिता के साथ हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर आ रहा था जो रास्ते में अपने पिता से बिछुड़ गया है, बच्चे के बिछड़ने की जानकारी मिलते ही पुरकाजी पुलिस ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए तत्काल पुलिस की एक टीम गठित की और उसने तत्परता के साथ पिता से बिछड़े 9 साल के कांवड़िया की तलाश शुरू कर दी।
गठित की गई पुलिस टीम विभिन्न स्थानों पर बनाए गए कांवड़ सेवा शिविरों तथा कांवड़ियों के ठहरने के अन्य स्थानों पर तलाश करते हुए थाना क्षेत्र के फलौदा तिराहे पर पहुंची जहां पिता से बिछड़ा 9 साल का बच्चा मिल गया।
पुलिस बच्चे को साथ लेकर तुरंत उसके पिता के पास पहुंची और बच्चे को उनके हवाले कर दिया। बिछड़े बेटे को अपने साथ खड़ा देख प्रफुल्लित हुए पिता ने पुरकाजी पुलिस टीम की मदद के लिए मुक्तकंठ से प्रशंसा की और मुजफ्फरनगर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।