त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का पुनर्रीक्षण कार्य शुरू
15 जनवरी 2026 तक चलेगा और अंतिम दिन नई मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा।;
सहारनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचक नामावलियों का वृह्द पुनर्रीक्षण कार्य शुरू हो गया है। 18 जुलाई से शुरू होकर यह काम 15 जनवरी 2026 तक चलेगा और अंतिम दिन नई मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल ने मंगलवार को बताया कि एक जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं का नाम नई सूची में शामिल किया जाएगा। 15 अगस्त के बाद बीएलओ घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पांडुलिपि का काम शुरू करेंगे जो 30 सितंबर तक पूरा हो जाएगा।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि मतदाता सूची में आन लाइन आवेदन 14 से 22 सितंबर तक किए जा सकेंगे। जिनका सत्यापन 23 से 29 सितंबर तक चलेगा। मतदाता सूची में संशोधन नामों को हटाना, जोड़ने का काम 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चलेगा और 7 अक्टूबर से 24 नवंबर तक निर्वाचक नामांवलियों का कंप्यूटरीकरण किया जाएगा। मतदान केंद्रों, मतदेय स्थलों और वार्डों का सीमांकन 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 5 दिसंबर को होगा और मतदाता सूची का निरीक्षण, दावे और आपत्ति का काम 6 से 12 दिसंबर तक चलेगा। आपत्तियों का निस्तारण 20 से 23 दिसंबर तक होगा और निस्तारण के बाद कंप्यूटरीकरण सूची 24 दिसंबर से 8 जनवरी तक तैयार की जाएगी।
मतदान केंद्र और बूथ, मतदाता क्रमांक, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग 9 से 14 जनवरी तक होगी। 15 जनवरी 2025 को निर्वाचक नामांवलियों का आमजन के लिए अंतिम प्रकाशन होगा। मनीष बंसल ने कहा कि सभी तहसीलों के एसडीएम सहायक निर्वाचक अधिकारी का कार्य करेंगे। जिनकी निगरानी में यह कार्य संपन्न किया जाएगा।