महिलाओं ने STF के उड़ाये छक्के- धक्का मुक्की कर बदमाश को छुड़ाया
एसटीएफ ने थाने में तस्करा डालकर पूरी घटना नोट कराई है।;
प्रयागराज। भारी पड़ी महिलाओं ने धक्का मुक्की करते हुए UP.STF के कब्जे से बदमाश को छुड़ा लिया और उसे अपने साथ ले गई। धक्का-मुक्की करने वाली महिलाओं ने एक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़कर कहा पहले आईडी दिखलाओ।
दरअसल प्रयागराज में यूपीएसटीएफ की टीम ने मऊआईमा थाना क्षेत्र के जमखुरी गांव में पहुंचकर प्रयागराज- प्रतापगढ़ हाईवे पर ड्राइवर को अगवा कर ट्रक लूट के मामले में इमरान नामक बदमाश को उठा लिया था।
देर रात दो स्कॉर्पियो में सवार होकर गांव में पहुंचे UP.STF के 11 जवानों ने इमरान के घर में घुसकर उसे पकड़ लिया। टीम जब उसे अपने साथ लेकर जाने लगी ठीक उसी समय घर की महिलाओं के साथ आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए।
अग्रिम मोर्चे पर आते हुए महिलाओं ने UP.STF के जवानों को पकड़ लिया और उनके ऊपर हमला करते हुए उनके साथ धक्का मुक्की करने की शुरू कर दी।
टीम ने धक्का-मुक्की कर रही महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ सुनने को तैयार नहीं हुई और इमरान को छुड़ाकर अपने साथ ले गई।
एसटीएफ ने थाने में तस्करा डालकर पूरी घटना नोट कराई है। एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि इमरान को दोबारा पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा अब उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है।