महिला जज ने दिया इस्तीफा- चीफ को भेजे पत्र में कहा जिस पर..

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है।;

Update: 2025-07-30 12:29 GMT

जबलपुर। न्यायिक अधिकारी को हाई कोर्ट का जज बनाने के विरोध में महिला सिविल जज ने न्यायिक सेवा से इस्तीफा दे दिया है। इस बाबत हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को भेजें पत्र में उन्होंने लिखा है कि जिस वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, उसी को हाई कोर्ट का जज बना दिया गया है।

बुधवार को शहडोल में तैनात एक महिला सिविल जज ने न्यायिक सेवा से इस्तीफा देते हुए इसकी वजह की बाबत हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र भी भेजा है।

महिला सिविल जज ने लिखा है कि जिस वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, उसी को हाई कोर्ट का जज बना दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि जिन न्यायिक अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं उन अधिकारी की हाल ही में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है।

हालांकि हाई कोर्ट के जज नियुक्त किए गए वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी ने अभी तक शपथ ग्रहण नहीं की है।

महिला सिविल जज ने अपने त्यागपत्र के फैसले को विरोध का प्रतीक बताते हुए कहा है कि आपके रिकॉर्ड में यह याद रहना चाहिए कि मध्य प्रदेश में एक महिला जज थी जो पूरी ईमानदारी से न्याय के लिए लड़ी, लेकिन इस व्यवस्था ने उसे तोड़ दिया जो सबसे ज्यादा न्याय की बातें करती है।

Tags:    

Similar News