पानी पीते समय बच्ची की जीभ वाटर बाॅटल के ढक्कन में फंसी- ऑपरेशन..
महानगर के राम जानकी नगर में रहने वाले बीमाकर्मी विनीत सिंह की 8 साल की बेटी अदित्री सिंह रोजाना की तरह सेंट जोसेफ स्कूल में गई थी।
गोरखपुर। वॉटर बॉटल से पानी पी रही बच्ची की जीभ उसके ढक्कन में इतनी बुरी तरह से फंस गई कि तकरीबन ढाई घंटे तक दर्द से छटपटाती रही बच्ची की जीभ में फंसे वाटर बोतल के ढक्कन को ऑपरेशन करके निकाला गया।
महानगर के राम जानकी नगर में रहने वाले बीमाकर्मी विनीत सिंह की 8 साल की बेटी अदित्री सिंह रोजाना की तरह सेंट जोसेफ स्कूल में गई थी। कक्षा तीन की स्टूडेंट जिस समय क्लास रूम में बोतल के ढक्कन में लगे सेपर से पानी पी रही थी तो इस दौरान उसकी जीभ बाॅटल के ढक्कन में फंस गई।
बच्ची को परेशान देख तुरंत क्लास टीचर ने उसकी जीभ से ढक्कन को निकालने की कोशिश की, लेकिन जीभ ढक्कन में फंसती चली गई, इसके बाद मैनेजमेंट को दी गई सूचना के बाद स्टाफ ने जब में फंसे ढक्कन को निकालने की तो सफलता नहीं मिलने पर बच्ची को अस्पताल ले जाया गया।
जहां डॉक्टरों की कुछ समझ में नहीं आया और उन्होंने मामले में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया। इसके बाद स्कूल का स्टाफ बच्ची को राजेंद्र नगर स्थित डॉक्टर पीएम जायसवाल के पास लेकर पहुंचा।
डॉक्टर जायसवाल ने बच्ची को ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर सावधानीपूर्वक ढक्कन को काटा और जीभ को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। डॉक्टर जायसवाल ने बताया है कि बच्ची को देखते ही मुझे कुछ समझ नहीं आया, क्योंकि मेरे लिए भी यह एकदम नया मामला था। फिर भी मैंने बिना देर किए ऑपरेशन शुरू किया और तकरीबन आधे घंटे बाद बच्ची की जीभ में फंसे ढक्कन को काटकर अलग करने में सफलता हासिल हुई।