गंगा तट पर शस्त्रों का अभ्यास- मिले PM का आदेश तो संत करें पाक कूच
संतो को अब केवल पाक कूच के लिए पीएम के आर्डर का इंतजार है।;
प्रयागराज। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान पर जवाबी कार्यवाही को लेकर साधु संतों द्वारा गंगा तट पर शास्त्रों के साथ शस्त्रों का अभ्यास भी किया जा रहा है। संतो को अब केवल पाक कूच के लिए पीएम के आर्डर का इंतजार है।
प्रयागराज के गंगा तट पर साधु संतों द्वारा पाकिस्तान के साथ बनी टेशन को लेकर शास्त्रों के साथ शस्त्रों का भी अभ्यास किया जा रहा है। संतों ने प्रधानमंत्री से डिमांड उठाते हुए कहा है कि वह अगर वह संतो को छूट दे तो देश भर के साधु संत पाकिस्तान कूच करने को तैयार है।
इसी उद्देश्य से अनेक साधु संत पिछले कई दिनों से प्रयागराज के श्रंगवेरपुरम धाम पर गंगा किनारे शास्त्रों के साथ-साथ शस्त्रों का भी अभ्यास कर रहे हैं। जगतगुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य महाराज भी शिष्यों के साथ गंगा तट पर शस्त्रों का अभ्यास करते हुए दिखाई दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत का हर नागरिक लेना चाहता है, क्योंकि देशवासियों के अंदर आतंकवादी की नर्सरी कहे जाने वाले पाकिस्तान के खिलाफ भारी आक्रोश भरा हुआ पड़ा है।