UP के परिवहन मंत्री के खिलाफ वारंट जारी- CJM कोर्ट ने रास्ता जाम..

योगी आदित्यनाथ सरकार के परिवहन मंत्री समेत 17 लोगों के विरुद्ध वारंट जारी किया गया है।

Update: 2025-09-09 10:33 GMT

बलिया। रास्ता जाम करने के मामले को लेकर सीजेएम न्यायालय की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री समेत 17 लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी के आदेश का भी उल्लंघन किया गया था।

मंगलवार को बलिया के सीजेएम न्यायालय द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के परिवहन मंत्री समेत 17 लोगों के विरुद्ध वारंट जारी किया गया है।

10 साल पहले वर्ष 2015 की 9 सितंबर को हुए मामले के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के नेता दया शंकर सिंह और उनके साथियों ने जाम लगाया था। रास्ता अवरुद्ध कर दिए जाने से आम जनमानस को बड़ी परेशानियां हुई थी। जाम लगाने के साथ-साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन भी किया था।

कोतवाली थाने में इस मामले को लेकर धारा 188 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले को लेकर दयाशंकर सिंह समेत 17 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।

वर्ष 2016 की 18 जुलाई को सीजेएम ने इस मामले का संज्ञान लिया था। मामले में आरोपी नागेंद्र पांडे और एक अन्य ने अदालत में पेश होकर अपनी जमानत करा ली थी, लेकिन परिवहन मंत्री समेत 15 आरोपी अभी तक अदालत में पेश नहीं हुए हैं।

सीजेएम शैलेश कुमार पांडे ने इसे लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत अन्य लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया है।Full View

Tags:    

Similar News