बॉर्डर से लगे गांव कराई जा रहे खाली- जैसलमेर में मिला जिंदा बम
भारतीय सेना ने इस पाकिस्तानी हमले को विफल कर दिया है।;
जयपुर। पाकिस्तान के साथ शुरू हुई जंग को लेकर जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर से लगे गांव खाली कराए जा रहे हैं। उधर इलाके के किशन घाट की बस्ती में एक जिंदा बम मिला है।
शुक्रवार को राजस्थान के जैसलमेर में पाक के साथ चल रही जंग को ध्यान में रखते हुए बॉर्डर से लगे गांवों को स्थानीय प्रशासन द्वारा खाली कराया जा रहा है। बॉर्डर से तकरीबन 20 किलोमीटर के दायरे में बसे गांव के लोगों को अपने मकान खाली करने को कहा गया है। मकान खाली करने वाले ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।
उधर जैसलमेर के किशन घाट की एक बस्ती में जिंदा बम मिला है। शुक्रवार की सवेरे किशन घाट की बस्ती में बम होने की सूचना के बाद पुलिस एवं एयर फोर्स के जवान मौके पर पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की रात यह बम बस्ती में आकर गिरा है।
उल्लेखनीय है कि जैसलमेर में बृहस्पतिवार की रात तकरीबन 9:00 बजे के करीब पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमला किया गया था, भारतीय सेना ने इस पाकिस्तानी हमले को विफल कर दिया है।
पाकिस्तान ने इस दौरान जैसलमेर- पोकरण के सैन्य ठिकानों पर भी ड्रोन हमला किया था, लेकिन भारतीय सेना ने इन्हें भी हवा में मार गिराया है।