31 लाख के गबन में ग्राम प्रधान सस्पेंड- डीएम ने दिए जांच के आदेश
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निलंबित करने से पहले जिला पंचायत राज अधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी,
बरेली। सरकारी पैसे के गबन के आरोप में जिलाधिकारी की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत ग्राम पंचायत बल्लिया के प्रधान को सस्पेंड कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को मामले की जांच सौंपी है।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने 31 लाख 4 हजार 771 रुपए के गबन के आरोप में विकासखंड आलमपुर जाफराबाद की ग्राम पंचायत बल्लिया के प्रधान विनोद कुमार गुप्ता को सस्पेंड कर दिया है।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निलंबित करने से पहले जिला पंचायत राज अधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी, रिपोर्ट में पाया गया कि ग्राम प्रधान विनोद कुमार गुप्ता और अजय कुमार ने पंचायत के निर्माण कार्यों में गंभीर वित्तीय अनियमिताएं बरती है। रिपोर्ट के मुताबिक ग्राम प्रधान और सचिव ने शासनादेश की अनदेखी करते हुए कार्य योजनाओं को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटा और ग्राम सभा की स्वीकृति के बिना काम करा दिए और नियम विरुद्ध भुगतान भी कर दिया।
आरोप है कि होली चौक की बाउंड्री वॉल, खाद्यान्न भंडारण भवन परिसर की इंटरलॉकिंग, ड्रिप जाल निर्माण और पक्का नाला निर्माण जैसे कार्यों में माप पुस्तिका के बजाय प्राक्कलन के आधार पर भुगतान किया गया।
 जांच में यह भी सामने आया कि ग्राम प्रधान और अन्य संबंधित व्यक्तियों ने कुल 31 लाख 4 हजार 771 रुपए की सरकारी धनराशि का गबन किया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया है कि उपलब्ध साक्ष्यों एवं तथ्यों के आधार पर ग्राम प्रधान के खिलाफ उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।