फॉलोअर्स बढ़ाने को एआई का सहारा-महिला सांसद के वीडियो को लेकर पड़े..

उधर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो जब सांसद के पास तक पहुंचा तो उनके द्वारा कराई गई खोजबीन में पता चला कि यह वीडियो हरियाणा के नूंह में बनाया गया था।

Update: 2025-07-01 09:59 GMT

नूंह। फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए समाजवादी पार्टी की महिला सांसद का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डालने पर लेने के देने पड़ गए। मामला सामने आने पर बैठी पंचायत में फॉलोअर्स बढ़ाने को बड़ी कारगुजारी करने वाले लड़कों से कान पड़वाकर माफी मंगवाई। बाद में अधिवक्ता ने भी वीडियो को लेकर महिला सांसद से पूरे गांव की तरफ से माफी मांगी।

दरअसल सोशल मीडिया पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की महिला सांसद का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक पर डाला गया था। फेक अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया वीडियो जब सांसद तक पहुंचा तो की गई जांच में सामने आया कि वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले दोनों लड़के फिरोजपुर झिरका के आमका गांव के रहने वाले हैं।

आनन-फानन में ही सोमवार की रात को ही गांव में पंचायत बुलाई गई, दोनों लड़कों को बुलाकर जब वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए उन्होंने एआई का सहारा लेकर महिला संऊसद का वीडियो बनाया था। सच सामने आने के बाद पंचायत में शामिल हुए लोगों ने दोनों से कान पकड़कर माफी मंगवाई ।

उधर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो जब सांसद के पास तक पहुंचा तो उनके द्वारा कराई गई खोजबीन में पता चला कि यह वीडियो हरियाणा के नूंह में बनाया गया था। सांसद ने तुरंत अपनी जान पहचान की कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष रजिया बानो के पास फोन किया और वीडियो के बारे में जानकारी दी।


रजिया बानो सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ रात में ही फिरोजपुर झिरका के आमका गांव पहुंची। सामने आया कि दोनों लड़के दोस्त हैं और पढ़ाई लिखाई के मामले में एकदम से जीरो है। दोनों ने इकरा मुनव्वर हसन के नाम से फेसबुक पर अकाउंट बनाया हुआ था। दोनों ने अकाउंट पर दो वीडियो डाले थे।

पंचायत में दोनों लड़कों की पिटाई हुई और उनके परिवार के सदस्यों ने पंचायत में माफी मांगी और कहा कि दोबारा ऐसा नहीं होगा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने संऐसद इकरा हसन को फोन मिलाकर जानकारी दी और बताया कि हमने दोनों लड़के पकड़ लिया है। उन्होंने सांसद को बताया कि दोनों पर पंचायत की ओर से कार्रवाई की गई है। उन्होंने गांव के एक एडवोकेट से बात की। एडवोकेट ने सांसद से कहा कि दोनों लड़के बहुत कम उम्र के हैं पूरे गांव के लोग इस घटना से शर्मिंदा है। उन्होंने सांसद से कहा कि मैं समाज की तरफ से माफी मांगता हूं, इसके बाद सांसद ने दोनों लड़कों को माफ कर दिया।Full View

Similar News