बेकाबू रोड़ी भरा ट्राला कार पर पलटा- विप्रो कर्मी की मौत- तीन गंभीर
मल्टीनेशनल कंपनी विप्रो की कैब स्टाफ को पिकअप करने के लिए जा रही थी।
गुरुग्राम। रेड लाइट के पास गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर हुए भयंकर हादसे में रोड़ी से भरा ट्राला बेकाबू होकर बराबर से होकर जा रही कार के ऊपर पलट गया, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर डिब्बे में तब्दील हो गई। गाड़ी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। ड्राइवर समेत घायल हुए चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
बृहस्पतिवार को मल्टीनेशनल कंपनी विप्रो की कैब स्टाफ को पिकअप करने के लिए जा रही थी। गाड़ी के भीतर विप्रो कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड के अलावा कंपनी का स्टाफ मौजूद था।
जैसे ही यह गाड़ी रेड लाइट के पास गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर पहुंची तो उसी समय वहां से होकर गुजर रहा रोड़ी भरा ट्राला बेकाबू होने के बाद गाड़ी के ऊपर पलट गया।
ट्राले के पलटते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त ट्राला धीमी गति से चल रहा था।
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर कैब के ऊपर से ट्राले को हटवाया। कैब पूरी तरह से टूट चुकी थी और उसके अंदर सवार लोग भीतर ही फंसे हुए थे।
क्रेन से ही गाड़ी की छत तोड़कर भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया, जहां विप्रो कंपनी के गार्ड ने दम तोड़ दिया। इस हादसे में ट्राले के ड्राइवर को भी चोट लगी है। ट्राले में भरी रोडियो के सड़क पर फैल जाने से रास्ता अवरुद्ध हो गया।
पुलिस ने सड़क पर पड़ी रोडियो को हटवा कर यातायात को सुचारू कराया है।