बेकाबू कार पेड़ से टकराई- एयर फोर्स के जवान समेत चार बारातियों की मौत
ड्राइवर अमित कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है।;
कौशांबी। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही अर्टिगा कार के बेकाबू होने के बाद पेड़ से टकराकर बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। सामने आई गाड़ी को बचाने के चक्कर में पेड़ से भिड़ी कार में सवार एयरफोर्स के जवान समेत चार लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
रविवार की सवेरे जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र में हुए हादसे के अंतर्गत बलिया का रहने वाला एयरफोर्स का जवान विकास कुमार पुरा मुफ्ती थाना क्षेत्र के पूरा मुफ्ती गांव में रहने वाले दोस्त बुधराम की शादी में शामिल होने के बाद चार अन्य लोगों के साथ अर्टिगा कर में सवार होकर सबेरे के समय वापस लौट रहा था।
जैसे ही इनकी कार पीपरी थाना क्षेत्र में गुनगुना का बाग के पास पहुंची तभी सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में बेकाबू हुई अर्टिगा सड़क किनारे खड़े जामुन के पेड़ से जाकर बैठ गई।
टक्कर के बाद अर्टिगा खाई में पलट गई, मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से खाई में गिरी अर्टिगा को बाहर निकलवाया और स्थानीय लोगों की सहायता से दरवाजा तोड़कर भीतर फंसे लोग बाहर निकाल कर अस्पताल भेजे गए।
जहां डॉक्टर ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने मृतकों के सब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। ड्राइवर अमित कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है।