सड़क दुर्घटना में दो युवकों की हुई मौत- मचा कोहराम
मृतक मुकेश (28) और सुजीत राम (20) दोनों ही एक निजी राइस मिल में काम करते थे।;
राजनांदगांव, राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। दोनों युवक महाराष्ट्र में अपने दोस्त से मिलने गए थे और लौटते वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गए।
पुलिस ने कहा कि मृतक मुकेश (28) और सुजीत राम (20) दोनों ही एक निजी राइस मिल में काम करते थे।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब महाराष्ट्र से लौटते समय दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ग्राम कल्लूबंजारी और दामाबंजारी के बीच उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली खंभे से जा टकराई। हादसे में दोनों का सिर खंभे से टकराया और घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।
राहगीरों से सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को छुरिया अस्पताल भेजा। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया में मामला दुर्घटना का लग रहा है लेकिन विस्तृत जांच की जाएगी।
सं.अभय