पुणे IED मामले में फरार दो ISIS आतंकी मुंबई एयरपोर्ट से लगे हाथ
अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में हुई है।;
मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने वर्ष 2023 को पुणे में हुए आईईडी मामले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ISIS के स्लीपर माड्यूल से जुड़े फरार दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। मुंबई एयरपोर्ट से पकड़े गए दोनों आरोपी इंडोनेशिया में छुपे हुए थे।
शनिवार को नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी द्वारा हासिल की गई एक बड़ी उपलब्धि के अंतर्गत वर्ष 2023 में पुणे में हुए आईईडी बनाने और उसका परीक्षण करने से जुड़े मामले में फरार चल रहे ISIS के स्लीपर पर मॉड्यूल से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
NIA के हाथ लगे दोनों आतंकियों की पहचान अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में हुई है।
मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकियों से की गई पूछताछ में सामने आई जानकारी में पता चला है कि पुणे से फरार होने के बाद दोनों आतंकी इंडोनेशिया के जकार्ता में छिपे हुए थे। जैसे ही यह दोनों आतंकी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारत लौटे तो उसी समय इमिग्रेशन विभाग ने घेराबंदी करते हुए दोनों को पकड़ लिया।
इसके बाद नेशनल इन्वेस्टिगेशन की टीम ने दोनों को अपनी हिरासत में लेते हुए गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ का सिलसिला शुरू कर दिया।