सड़क हादसे में दो मासूमों की मौत, कई लोग गंभीर रुप से घायल

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2025-04-23 04:06 GMT

सूरजपुर, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बुधवार को एक सड़क हादसे में दो मासूमों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

घटना सूरजपुर जिले के पलमा गांव के पास की है जहां एक तेज़ रफ्तार मालवाहक वाहन अचानक नियंत्रण खो बैठा और पुल से जा टकराया। जिससे दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक महिला सहित 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। दुर्घटना के तुरंत बाद वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News