खेल खेल में ऐसे चली गई दो मासूम भाइयों की जान- परिजनों में कोहराम
मामला पता चलने पर परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।;
अजमेर। माता-पिता के काम पर चले जाने के बाद खेल रहे दो भाई लोहे के संदूक में घुसकर बैठ गए। इस दौरान ढककर बंद होने से दोनों भाइयों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई। मामला पता चलने पर परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।
अजमेर थाना क्षेत्र के नाथू वाला गांव में रहने वाले दंपति अपने 6 साल के बेटे साबिर और चार साल के समीर को घर पर ही छोड़कर कम पर चले गए थे।
माता-पिता और अन्य परिजनों के काम पर जाने के बाद खेल रहे दोनों बच्चे खेल-खेल में लोहे के संदूक के भीतर घुस गए। इस दौरान संदूक का ढक्कन ऊपर से बंद हो गया। आसपास कोई नहीं होने की वजह से दोनों की भीतर दम घुटने से मौत हो गई।
उधर परिजन जब काम से वापस लौटे तो दोनों बच्चों के घर पर नहीं मिलने से उन्होंने उनकी खोज भी शुरू की। बाद में संदूक को खोलकर देखे जाने पर दोनों भाई उसके अंदर बेहोश हुए मिले। मौके पर हुए इकट्ठा हुए लोगों की सहायता से दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।