सांडों के झुंड से पेट फाड़कर दो दोस्तों को उतारा मौत के घाट- बहन की..
हादसे के दौरान सांड के सींग उनके पेट में घुस गए थे।
बदायूं। बहन की ससुराल में आयोजित मां भगवती जागरण में शामिल होने के लिए जा रहे बाइक सवार दो दोस्तों की सांडों के झुंड से टकराकर मौत हो गई है। हादसे के दौरान सांड के सींग उनके पेट में घुस गए थे।
जनपद के एमएफ हाईवे पर हुए बड़े हादसे में मितरौली गांव का रहने वाला 20 वर्षीय विवेक ठाकुर मंगलवार की रात मुरादाबाद के रहने वाले अपने 20 वर्षीय दोस्त अमन उर्फ वंश वर्मा के साथ अपनी बहन राधा की दातागंज कोतवाली क्षेत्र के सादुल्लागंज स्थित ससुराल में आयोजित मां भगवती जागरण में शामिल होने के लिए बाइक पर जा रहा था।
साथ में दूसरी बाइक पर विवेक का मौसेरा भाई सक्षम और मयंक भी चल रहे थे, जिस समय बाइक सवार युवक एमएफ हाईवे पर फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र की मुंडिया धुरेकी चौराहे पर पहुंचे तो अचानक सांडों का झुंड सामने आ गया।
विवेक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बाइक को रोकने की हर संभव कोशिश की, लेकिन जब तक बाइक रुकी उस वक्त तक वह सांडों के झुंड से टकरा गई थी, जिसके चलते दोनों जमीन पर गिर पड़े।
इसी दौरान सांडों के झुंड ने उन दोनों के ऊपर हमला बोल दिया, एक सांड ने अमन के पेट में अपनी सींग घोप दी दोनों सींग उसके पेट के आर पार हो गई। उधर विवेक को बेकाबू हुए सांडों ने अपने पैरों तले कुचल दिया।
आगे चल रहे मयंक सक्षम और अन्य राहगीर जब मदद के लिए मौके पर पहुंचे तो पहले से ही गुस्से में खफा सांडों ने उन्हें भी दौड़ा लिया, मौके से किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भागे।
तकरीबन 20 मिनट तक सांडों का झुंड हाईवे पर अपना तांडव करता रहा, बाद में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सड़क पर लहूलुहान पड़े विवेक एवं अमन को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत डिक्लेयर कर दिया।
पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।