मनी लांड्रिंग के मामले में दो एक्टर तलब- कोकीन तस्करी मामले..
कृष्ण कुमार को कोकीन तस्करी से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में पूछताछ करने को तलब किया है।
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने तमिल फिल्मों के दो अभिनेताओं को मनी लांड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है, हालांकि दोनों ऐक्टर्स को मद्रास हाई कोर्ट से कंडीशनल बेल मिल चुकी है।
शुक्रवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से तमिल फिल्मों के अभिनेता के श्रीकांत एवं कृष्ण कुमार को कोकीन तस्करी से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में पूछताछ करने को तलब किया है।
प्रवर्तन निदेशालय के जोनल दफ्तर की ओर से भेजें गये नोटिस में श्रीकांत को 27 अक्टूबर और कृष्ण कुमार को 28 अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश दिया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि दोनों तमिल एक्ट्रेस के बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लेंडिंग एक्ट के अंतर्गत दर्ज किए जाएंगे। प्रवर्तन निदेशालय की यह जांच चेन्नई पुलिस द्वारा जून महीने में दर्ज की गई एफआईआर के बाद शुरू हुई थी।
पुलिस ने कुछ अन्य लोगों के साथ इन दोनों ऐक्टर्स को भी गिरफ्तार किया था। हालांकि जुलाई महीने में मद्रास हाई कोर्ट से दोनों अभी नेताओं को कंडीशनल बेल हासिल हो गई थी।