ट्रंप की फोन कॉल- हेलो जेलेंस्की तुरन्त पहुंचे यूएस
यूक्रेन के प्रेसिडेंट को फोन कॉल कर उन्हें अमेरिका पहुंचने को कहा है।;
नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई बैठक की समाप्ति के कुछ समय बाद ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के प्रेसिडेंट को फोन कॉल कर उन्हें अमेरिका पहुंचने को कहा है।
शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की को फोन कॉल करते हुए रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अलास्का में हुई अहम शिखर बैठक की जानकारी दी। डोनाल्ड ट्रंप ने इसके बाद तुरंत जेलेंस्की को अमेरिका आने को कहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह फोन कॉल अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ निर्धारित बैठक के खत्म होने के तुरंत बाद की थी।
बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के बुलावे पर अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की 18 अगस्त को ही अमेरिका पहुंच रहे हैं।
माना जा रहा है कि इस यात्रा का एजेंडा यूक्रेन युद्ध और अमेरिकी सहयोग तथा रूस पर दबाव बनाने की रणनीति पर आधारित होगा।