हाईवे पर खड़े कंटेनर में घुसा ट्रक- कई अन्य गाड़ियां भी टकराई- 4 मरे

परखच्चे उड़ गए और उसका अगला हिस्सा टूटकर हाईवे पर जाकर गिरा।

Update: 2025-10-05 05:46 GMT

आगरा। हाईवे, एक्सप्रेस वे तथा अन्य छोटी बड़ी सड़कों के किनारे खड़े किए जाने वाले वाहन लगातार लोगों की जान को अपनी साथ लेकर जा रहे हैं। हाईवे पर खड़े कंटेनर में घुसे तेज रफ्तार ट्रक में सवार चार लोगों की मौत हो गई है, इस हादसे में कई अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए टैंकर और ट्रक से टकरा गए थे।

आगरा- मथुरा हाईवे पर रुनकता फ्लाईओवर के नजदीक हुए हादसे में सिकंदरा की तरफ से मथुरा जा रहा तेज रफ्तार बांस बल्लियों से भरा ट्रक जिस समय रुनकता फ्लाई ओवर से नीचे उतरा तो वह पंचर की दुकान के पास खड़े कंटेनर में पीछे से जा टकराया। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक के केबिन के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसका अगला हिस्सा टूटकर हाईवे पर जाकर गिरा।


ट्रक में भरी बल्लियां टक्कर के बाद केबिन में बैठे एक किशोर के सिर में घुस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में ट्रक सवार तीन अन्य की भी मौत हुई है, जिनकी पहचान ट्रक चालक विजेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी शैलाई फिरोजाबाद, रीमा ठाकुर पत्नी श्यामबाबू ठाकुर निवासी गोपालपुर शमशाबाद के रूप में हुई है।

इसके अलावा एक बच्चे और एक अन्य व्यक्ति की भी मौत होने की जानकारी मिल रही है। इस हादसे में घायल हुए एक युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

भरतपुर का रहने वाला उपेंद्र ग्वालियर से परीक्षा देकर गुरुग्राम लौट रहा था।Full View

Tags:    

Similar News