ट्रक-ट्रालर की टक्कर से ट्रक चालक की मौके पर ही हुई मौत

शमीम बेग (30) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के बालेली गांव का था।

Update: 2025-10-20 12:27 GMT

अलवर, राजस्थान में अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रालर और ट्रक की टक्कर से ट्रक चालक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-मार्ग पर एक ट्रक, ट्रालर से साइड से टकरा गया। इससे ट्रक चालक शमीम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अलवर के जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शमीम बेग (30) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के बालेली गांव का था। वह यमुनानगर हरियाणा से मुंबई की ओर प्लाईबोर्ड लेकर जा रहा था।Full View

Tags:    

Similar News