TET आदेश से परेशान स्कूल के प्रिंसिपल ने दी जान- पंखे से लटकी मिली लाश

पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2025-09-09 11:31 GMT

महोबा। प्राइमरी स्कूल के 49 वर्षीय प्रिंसिपल ने कमरे के भीतर पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया है। बेटे का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी किए गए TET की अनिवार्यता के आदेश के बाद से उसके पिता बुरी तरह से तनाव में थे।

महोबा के शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले में रहने वाले प्रेम नगर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंपोजिट के प्रिंसिपल मनोज कुमार साहू ने फांसी के फंदे पर झूलकर सुसाइड कर लिया है।

बताया जा रहा है कि सवेरे के समय फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान देने वाले 49 वर्षीय प्रिंसिपल मनोज कुमार साहू ने व्हाट्सएप ग्रुप में गुड मॉर्निंग मैसेज भेजा था। इसके बाद वह योग करने के लिए अपने मकान की छत पर चले गए थे।

काफी देर तक नीचे नहीं लौटने पर चिंतित हुई पत्नी जब उन्हें देखने के लिए गई तो वह कमरे में फांसी के फंदे पर झूल रहे थे। पत्नी ने शोर मचाकर परिजनों को बुलाया।

फांसी के फंदे पर लटक रहे प्रिंसिपल को उतार कर परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रिंसिपल के बेटे ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी किए गए TET की अनिवार्यता के आदेश के बाद से उसके पिता तनाव में चल रहे थे, इसी वजह से उन्होंने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दी है।

बताया जा रहा है कि फांसी के फंदे पर लटक कर सुसाइड करने वाले मनोज कुमार साहू के पिता बाबूराम साहू भी शिक्षक थे, 30 साल पहले उनकी हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद आश्रित कोटे से मनोज कुमार साहू को नौकरी मिली थी।

पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News