पति से परेशान महिला का एसएसपी दफ्तर पर आत्मदाह का प्रयास
पूछताछ के दौरान महिला की ओर से की गई लिखित और मौखिक शिकायत में बताया गया है कि
मुजफ्फरनगर। पति की ओर से दारू पीकर की जाने वाली मारपीट और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आई महिला ने पुलिस दफ्तर पहुंच कर एसएसपी कार्यालय परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया। पेट्रोल छिड़कती दिखाई दी महिला को दफ्तर पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने दबोच कर उसे बचा लिया।
शुक्रवार को पुलिस दफ्तर में एसएसपी कार्यालय परिसर में उस समय अफरातफरी माहौल उत्पन्न हो गया, जब जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के करहेड़ी मोहल्ला कलालान की रहने वाली 28 वर्षीय सोनी उर्फ ईरम पत्नी आजाद उर्फ सब्बू ने पुलिस दफ्तर पहुंच कर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया।
जैसे ही महिला आग लगने वाली थी उसी समय मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की महिला की कर गुजरी पर नजर पड़ गई, जिसके चलते पुलिस कर्मियों ने तुरंत महिला को आग जलाने से बचा लिया।
पूछताछ के दौरान महिला की ओर से की गई लिखित और मौखिक शिकायत में बताया गया है कि उसका पति आजाद आए दिन दारू पीकर उसके साथ मारपीट करते हुए मायके से पैसे लाने का दबाव बनाता है।
ईरम के मुताबिक उसका भाई आदिल पहले भी कई मर्तबा उसके पति को पैसे दे चुका है, लेकिन पति का व्यवहार एवं दारु पीने की आदत में कोई सुधार नहीं आया है।
महिला का आरोप है कि पति उसे अवैध हथियार दिखाकर जान से मारने की भी धमकी देता है, महिला ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले भी उसके पति का ही साथ देते हैं और वह अपने बेटे को समझाने का प्रयास नहीं करते। महिला ने बताया कि उसका पति उसके 10 तोला सोने के जेवर भी बेच चुका है।
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने महिला को समझा बुझाकर जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने बताया है कि महिला की तहरीर के आधार पर थाना भोपा में धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने इस पूरे मामले को लेकर कहा है कि आत्मदाह का प्रयास करने आई महिला के खिलाफ भी बीएनएस की धारा 226 के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।