ट्रिपल मर्डर-बेरहमी के साथ स्क्रैप कारोबारी समेत तीन का कत्ल
फार्म हाउस में घुसे बदमाशों ने ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए स्क्रैप कारोबार से जुड़े अशरफ मेमन समेत तीन लोगों का मर्डर कर दिया है।
कोरबा। फार्म हाउस में घुसे बदमाशों ने ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए स्क्रैप कारोबार से जुड़े अशरफ मेमन समेत तीन लोगों का मर्डर कर दिया है। फार्म हाउस में मिली तीनों की लाश के चलते इलाके में सनसनी फैल गई है, तीनों की बेरहमी के साथ गला दबाकर हत्या की गई है।
बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर के बाहरी इलाके में स्थित स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन के फार्म हाउस में ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात पुलिस को अशरफ मेमन फार्म हाउस में तीन लोगों की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी, जानकारी के बाद पुलिस की टीमें आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई थी।
फार्म हाउस के भीतर स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन के अलावा एक स्थानीय युवक और बिलासपुर निवासी एक अन्य व्यक्ति की लाश मिली है। पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में पता चला है कि तीनों की हत्या बेहद क्रूरता के साथ अंजाम दी गई है। ट्रिपल मर्डर की इस वारदात से अब पूरे शहर में डर और दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने कार्यवाही शुरू करते हुए घटनास्थल को सील कर दिया है, फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े अहम साक्ष्य एकत्र किए हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए फिलहाल तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ का सिलसिला शुरू किया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही ट्रिपल मर्डर की इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।