डिवाइडर तोड़कर ट्रक से भिड़ा ट्रैवलर- उडे परखच्चे- 4 की मौत से कोहराम
उधर अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों का ट्रीटमेंट चल रहा है।;
शिवपुरी। नेशनल हाईवे- 27 पर हुई आमने-सामने की भिड़ंत में शिव कथा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद वापस लौट रहे म्यूजिशियन ग्रुप की ट्रैवलर की ट्रक के साथ आमने-सामने की भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में सिंगर समेत चार लोगों की जान चली गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस में मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
शनिवार को गुजरात के मेहसाणा एवं सुरेंद्रनगर के रहने वाले 20 लोगों का म्यूजिशियन ग्रुप काशी विश्वनाथ में आयोजित शिव कथा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद ट्रैवलर बस में सवार होकर वापस लौट रहा था।
सुरवाया से होते हुए म्यूजिशियन ग्रुप के सदस्यों को लेकर लौट रहा ट्रैवलर अचानक से बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और दूसरी लेन में जाकर वहां से गुजर रहे ट्रक से टकरा गया।
टक्कर होते ही ट्रैवलर के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और इस हादसे में सिंगर समेत चार लोगों की मौत हो गई, नेशनल हाईवे- 27 पर हुए इस बड़े हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ियों में फंसे लोगों को स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों का ट्रीटमेंट चल रहा है।