फिर हुआ ट्रेन हादसा- स्टेशन पर डिरेल हुई मालगाड़ी- हड़कंप के बीच....

दो वैगन पटरी से उतर जाने की वजह से रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया।;

Update: 2025-04-28 05:14 GMT

बुलंदशहर। दिल्ली- हावड़ा रेल रूट पर हुए हादसे में मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से कई गाड़ियां बुरी तरह से प्रभावित हुई। ट्रैक से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बों को दोबारा से पटरी पर लाकर रूट को सुचारु किया गया है।

बुलंदशहर के खुर्जा रेलवे स्टेशन पर रविवार को आधी रात के बाद हुए हादसे के अंतर्गत माल लेकर जा रही ट्रेन पटरी से उतर गई। नई दिल्ली- हावड़ा रेल रूट पर मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर जाने की वजह से रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया।


टूंडला से चलकर दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी के डिरेल होने की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के साथ रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

सीनियर डीटीई अलीगढ़ अनिल कुमार के मुताबिक डिरेल हुई मालगाड़ी पिछले दो दिनों से टूंडला रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। रविवार को ही इसे रवाना किया गया था। आधी रात के बाद जब यह मालगाड़ी खुर्जा स्टेशन पर पहुंची तो उसके दो वैगन ट्रैक से उतर गए।

डिरेलमेंट का कारण जानने के लिए सीनियर अधिकारियों का दल मामले की जांच कर रहा है। प्रारंभिक तौर पर तकनीकी खामी या ट्रैक डैमेज होने की संभावना से अधिकारियों ने इनकार नहीं किया है।Full View

Tags:    

Similar News