गुलजार होंगे टूरिस्ट पैलेस- फिर खुलेंगे जम्मू कश्मीर के पर्यटन स्थल
समीक्षा बैठक के बाद 29 सितंबर से खोलने का ऐलान किया गया है।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के टूरिस्ट स्थल फिर से गुलजार होने जा रहे हैं, दर्जन भर से अधिक पर्यटन स्थलों को सुरक्षा हालातों की समीक्षा बैठक के बाद 29 सितंबर से खोलने का ऐलान किया गया है।
जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने राज्य में सुरक्षा हालातों की समीक्षा बैठक के बाद ऐलान करते हुए कहा है कि जम्मू कश्मीर के दर्जन भर पर्यटन स्थल आगामी 29 सितंबर से खोल दिए जाएंगे। यह टूरिस्ट पैलेस जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा कारणों की वजह से बंद कर दिए गए थे। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।
सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में लेफ्टिनेंट गवर्नर ने बताया है कि कश्मीर डिविजन के अरु वैली, राफ्टिंग पॉइंट यानर, अक्कड़ पार्क, बादशाही पार्क, कमान पोस्ट समेत 7 और जम्मू डिवीजन के डागन टॉप, रामबन, कठुआ के धागर, सलाल का शिव गुफा और रियासी के पांच पर्यटन स्थल सोमवार से खुल जाएंगे।