डम्पर से टकराने से मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत

आमने सामने की टक्कर से तीनों की युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।

Update: 2025-09-24 14:33 GMT

बीकानेर, राजस्थान में बीकानेर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि तीन लोग मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी अचाना जयपुर- जोधपुर बाइपास सर्किल पर मोटरसाइकिल एक ट्रक से आगे निकलने के प्रयास में विपरीत दिशा से आ रहे डम्पर से टकरा गयी। आमने सामने की टक्कर से तीनों की युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों पहचान राजू मेघवाल, महेश मेघवाल और धमाराम मेघवाल के रूप में हुई है। तीनों के शव पीबीएम अस्पताल के शव गृह में रखवाये गये है। आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।

Tags:    

Similar News