काल बनकर दौड़ रही ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से तीन युवकों की मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस मृत युवकों की पहचान करने में जुटी हुई है।

Update: 2025-07-12 05:02 GMT

मेरठ। ओवरलोड ईंट लादकर दौड़ रही ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई है, पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरी ईटों की चपेट में आकर दुकान पर चाय पी रहा युवक भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मृत युवकों की पहचान करने में जुटी हुई है।


शनिवार को मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र में हुए हादसे में बाइक पर सवार होकर तीन युवक मेरठ से बड़ौत की तरफ जा रहे थे, जैसे ही उनकी बाइक रोहटा ब्लॉक के सामने पहुंची तो उसी समय अचानक सामने आए युवक को बचाने के लिए बाइक सवार ने ब्रेक लगा दिए।

इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए आ रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली बाइक में टक्कर मारते हुए तीनों को कुचलकर निकल गई।


टक्कर लगने के बाद जैसे ही ड्राइवर ने ब्रेक लगाए वैसे ही ट्रैक्टर सहित ईंटों से भरी ट्राली पलट गई। इस दौरान घटना स्थल के पास स्थित चाय की दुकान पर चाय पी रहा युवक भी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर घायल हो गया।

दिन निकलते ही हुए इस बड़े हादसे से इलाके में अफरा तफरी की फैल गई, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस मृत युवकों की पहचान करने में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि हादसे में मौत का निवाला बन तीनों युवक कैथवाडी के रहने वाले हैं।

Tags:    

Similar News