2 साल पहले गिरफ्तार तीन आतंकियों को सुनाई उम्र कैद की सजा
पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि तीनों आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े हुए थे।
राजकोट। वर्ष 2023 की 26 जुलाई को राजकोट शहर के सोनी बाजार से गिरफ्तार किए गए अलकायदा से जुड़े तीन आतंकियों को सेशन कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है।
बुधवार को गुजरात के राजकोट की सेशन कोर्ट ने वर्ष 2023 की 26 जुलाई को राजकोट शहर के सोनी बाजार से अरेस्ट किए गए तीन आतंकियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि तीनों आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े हुए थे।
आतंकियों की गिरफ्तारी उस समय की गई थी जब गुजरात एटीएस को जानकारी मिली थी कि राजकोट से अमन, अब्दुल शकूर और सैफ नवाज नाम के तीन आतंकी अल कायदा के लिए स्लीपर सेल की तैयारी कर रहे थे।
एक्शन में आई एटीएस द्वारा जब तीनों के फोन की सर्विलांस के माध्यम से जांच की गई तो खुलासा हुआ था कि यह तीनों संगठन में युवाओं की भर्ती और फंडिंग का काम कर रहे थे।
अरेस्टिंग के दौरान एक आरोपी के पास से एक पिस्तौल और तीन कारतूस भी बरामद किए गए थे।