बॉर्डर पर बिछाई गई लैंड माइंस विस्फोट में तीन जवान हुए शहीद

ग्रेहाउंड के कमांडो मुलुगू जनपद के पेरूर वन क्षेत्र की टोह ले रहे थे।;

Update: 2025-05-08 11:38 GMT

नई दिल्ली। माओवादियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट की चपेट में आकर नक्सल विरोधी विशेष बल ग्रेहाउंडस के तीन जूनियर कमांडो की मौत हो गई है।

बृहस्पतिवार को तेलंगाना छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर हुई बड़ी घटना में माओवादियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग में विस्फोट होने की वजह से नक्सल विरोधी विशेष बल ग्रैहाउंडस के तीन जूनियर कमांडो की मौत हो गई है।

तेलंगाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बारूदी सुरंग में विस्फोट होने की यह घटना उस समय हुई जब नक्सल विरोधी विशेष बल ग्रेहाउंड के कमांडो मुलुगू जनपद के पेरूर वन क्षेत्र की टोह ले रहे थे।

इसी दौरान ताड़पला पहाड़ियों के पास जोरदार धमाका हुआ और इस विस्फोट की चपेट में आकर तीन जवान शहीद हो गए।Full View

Tags:    

Similar News