मुठभेड़ में तीन लुटेरे लगे हाथ- गोली लगने से तीनों घायल- लूट का माल..
वाहन चेकिंग के दौरान ऑटो को रोकने का इशारा करने पर उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर तडातड फायरिंग कर दी थी।
गाजियाबाद। कोतवाली पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार किया है। वाहन चेकिंग के दौरान ऑटो को रोकने का इशारा करने पर उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर तडातड फायरिंग कर दी थी।
महानगर की कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की देर रात विजयनगर कट पर वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में तीन लुटेरों को लंगड़ा कर गिरफ्तार किया है।
यह मुठभेड़ उस समय हुई जब चेकिंग कर रही पुलिस ने सड़क पर आ रहे ऑटो को रोकने का इशारा किया था, लेकिन ऑटो में सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
खुद को बचाने में कामयाब रही पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब बदमाशों पर फायरिंग की तो तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। लुटेरों की पहचान राशिद उर्फ मुन्ना, परवेज और शादाब के रूप में की गई है।
पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से लूटी गए ज्वेलरी के 11000 रुपए, एक मोबाइल फोन, तीन तमंचे तथा एक ऑटो बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने खुलासा किया है कि वह दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्र में महिलाओं को अपने ऑटो में बैठ कर उनसे लूटपाट करते हैं।
पुलिस चेकिंग का डर दिखाकर वह ऑटो में बैठी महिलाओं से जेवर और नगदी बैग में रखवाते और फिर मौका देखकर बैग को बदल देते या लूट करके फरार हो जाते।